scorecardresearch

गुडलक स्पेशल: गणेश जी की पूजा की विशेषतायें क्या हैं?

पंडित शैलेंद्र पांडेय गणेश पूजा के बारे में बता रहे हैं. गणेश जी प्रथम पूज्य और विघ्न विनाशक देवता हैं. ये अपने भक्तों का मंगल ही करते हैं, अतः इन्हें मंगलमूर्ति भी कहा जाता है. हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को इनकी पूजा की जाती है. परन्तु भाद्रपद और माघ मास की चतुर्थी को इनकी विशेष पूजा होती है. इनकी पूजा अत्यंत सरल है. केवल दीपक, मोदक और थोड़ी सी दूर्वा से इनकी पूजा की जा सकती है.

Pandit Shailendra Pandey is telling about Ganesh Puja. Lord Ganesha is the first worshiped and the destroyer of obstacles. He only blesses his devotees, hence he is also called Mangalmurti. She is worshiped every month on the Chaturthi Tithi of Shukla Paksha. But on the Chaturthi of Bhadrapada and Magha month, they are specially worshipped. Their worship is very simple. They can be worshiped only with lamps, modaks and a little durva.